Thursday, 31 December 2015

Leveraging the Power of JAM: Jan Dhan, Aadhar and Mobile

JAM vision, will serve as the bedrock of many initiatives to come. For me, JAM is about Just Achieving Maximum.
Maximum value for every rupee spent.
Maximum empowerment for our poor.
Maximum technology penetration among the masses.
-Narendra Modi
67 years after Independence, India still had a large part of the population who had no access to banking services. This meant, they had neither any avenues for Savings, nor any opportunity to get institutional credit. PM Modi launched the Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana on 28th August to address this fundamental issue. Within a matter of months, this scheme has radically transformed lives and futures of millions of Indians. In just over a year, 19.72 crore bank accounts were opened. 16.8 crore Rupay cards have been issued so far. There have been deposits worth Rs 28699.65 crores. A record 1,25,697 Bank Mitras (Bank Correspondents) have also been deployed. It also set the Guinness World Record for most bank accounts opened in one week -1,80,96,130.
While opening millions of bank accounts were a challenge, inducing a behavioural change to get people start using their bank accounts was another major challenge. The no of zero balance accounts have registered a steep fall from 76.8% in September 2014 to 32.4% in December 2015. More than Rs 131 crore has also been availed as overdraft so far.
All this was possible because of PM Modi’s thrust and his power of galvanizing masses and the government machinery. This enormous task was taken up in mission mode and achieved with an exemplary partnership and participation of the government and public.
While the bank accounts have given millions of Indians access to banking services, they have also played a major role in stopping corruption. Now, subsidies get deposited directly in the bank accounts in the form of direct benefit transfers, eliminating leakages and scope for any discretionary action. PAHAL Yojana, recently entered the Guinness Book of World Records for being the world’s largest direct cash transfer scheme. Under PAHAL Yojana, LPG subsidies are directly deposited into the bank accounts. Under this scheme, more than 14.62 crore people are receiving direct cash subsidies. This scheme has also helped identify and block around 3.34 crore duplicate or inactive accounts, helping save thousands of crores. Currently the Government is using Direct Benefit Transfers for around 35-40 schemes and approximately Rs 40,000 crores were directly transferred to the beneficiaries in 2015.
Once the basic banking facilities for people were in place, the NDA Government embarked on a historic move of providing an insurance & pension cover to the citizens. Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana provides accident insurance worth Rs 2 Lakh at just Rs 12 per year. Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana provides life insurance at just Rs 330 per year. Atal Pension Yojana provides a pension of upto Rs 5000 a month depending on the contribution. More than 9.2 crore people have enrolled for Pradhan Mantri Suraksha Bima & almost 3 crore people have joined Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana. Around 15.85 lakh people have registered for the Atal Pension Yojana.

A New Approach to Development: Sansad Adarsh Gram Yojana

PM Narendra Modi shared his vision for the Sansad Adarsh Gram Yojana on it’s launch.
‘One of the biggest problems for us has been that our development model has been supply-driven. A scheme has been prepared in Lucknow, Gandhi Nagar, or Delhi. The same is attempted to be injected. We want to shift this model from supply-driven to demand driven through Adarsh Gram. There should be an urge developed in the village itself.
All we need is to change our mind set. We need to unite people’s hearts. Normally MPs are engaged in political activities, but after this, when they will come to the village, there will be no political activities. It will be like family. Decisions will be taken sitting with the people of the villages. It will re-energise and unite the village.’
Saansad Adarsh Gram Yojana (SAGY) was launched on 11th October, 2014 with the aim to translate the comprehensive vision of Mahatma Gandhi about an ideal Indian village into a reality, keeping in view the present context. Under SAGY, each Member of Parliament adopts a Gram Panchayat and guides its holistic progress giving importance for social development at par with infrastructure. The ‘Adarsh Grams’ are to become schools of local development and governance, inspiring other Gram Panchayats.
By involving villagers and leveraging scientific tools, a Village Development Plan is prepared under the leadership of Member of Parliament. Thereafter detailed project reports are prepared and submitted by departments to the state government. State Level Empowered Committee (SLEC) reviews, suggest changes and give priority allocation of resources. As of now, 21 Schemes have been amended by various Ministries /Departments of Government of India to give priority to SAGY Gram Panchayat projects.
At district level, monthly review meetings are conducted for each Gram Panchayat under the chairpersonship of Member of Parliament. Each projects are reviewed in the presence of representatives of the participating line departments and the progress is updated to the state government. It is expected that ach Member of Parliament will spearhead development of one Gram Panchayat as a model one by 2016, then two more by 2019 and thereafter five more by 2024. 696 GPs have been adopted by MPs across the country so far.
Each District Collector has nominated a Charge Officer of sufficient seniority to coordinate the implementation at the local level who will be fully responsible and accountable for the implementation. Ministry of Rural Development organised training programmes for 653 Charge Officers at 9 regional locations across India. A National Workshop was organised on 23rd-24th September, 2015 at Bhopal by Ministry of Rural Development, where MPs, State Governments, District Collectors, Gram Pradhans from across all States were invited. The selected Good Practices by National Level Committee of the Ministry of Rural Development were presented through a detailed exhibition so that similar good practices could be adopted in SAGY Gram Panchayats. The Ministry has also developed 35 indicators as ‘Panchayat Darpan’ to monitor the progress of the SAGY Gram Panchayats.
Some Success Stories:
In Laderwan village, Block Trehgam, District Kupwara, Jammu & Kashmir, the major activity of the people is agriculture. To promote scientific agriculture, the mobile numbers of 379 farmers were linked with the Krishi Vigyan Kendra (KVK). The KVK disseminates sms messages on weather forecasts and messages on the recommended package of practices for specific crops at critical stages of crop growth. This has been undertaken under the guidance of the Member of Parliament, Shri Muzaffar Hussain Baig. As a result, farmers now get regular agro-advisories on their mobiles. These include critical messages on scientific sowing practices, soil testing, crop protection, agronomic practices, post-harvest technologies and market information. This enables people to take informed decisions relating to crop production and marketing their agricultural produce.
Maravamangalam, situated in Sivaganga district, Tamil Nadu was chosen as the Adarsh Gram by the Member of Parliament (Rajya Sabha) , Dr. E.M. Sudarsana Natchiappan. The Member of Parliament identified the potential areas for improvement and to promote rural livelihoods. Coir, leather and coconut trainings for the communities were envisaged and promoted. The MP organised several awareness programmes with the support of the District Administration and Alagappa University. He also roped in specialist training partners for imparting training to the people with the support of the Coir Board of India, Coconut Development Board of India and Central Leather Research Institute.
He coordinated with the training institutions for initiating a two months Coir training programme with the objective to educate the people in becoming successful entrepreneurs. 120 women for coir training, 112 people for leather training and 27 men for coconut Training were enrolled in the training programmes. After the trainings are completed, all efforts will be made by the district administration and the training partners to provide financial assistance to the successful trainees for starting their own social enterprise and support their livelihoods.
The Member of Parliament Shri Bidyut Baran Mahato in his adopted Gram Panchayat of Bangurda realised that very minimal efforts were being taken with regard to health and hygiene of adolescent girls in remote and inaccessible villages in East Singhbhum, Jharkhand. There is high prevalence of Anaemia and other ailments, especially among women and adolescent girls. In order to address this, he initiated a series of health camps specifically targeted towards the adolescent girls. The health camps were organised in the Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya, where more than 188 adolescent girls were screened. As a result, many of the girls were found to be suffering from various gynaecological diseases, urinary tract infection and skin diseases, which hitherto, were suppressed by them owing to socio-cultural taboos.
It was also found that most of these ailments were related to unhygienic lifestyle and filthy surroundings. Interventions are underway to create awareness on personal hygiene among the adolescent girls and women. This will be a sustained intervention to be carried out regularly in the villages.

मेरठ-दिल्ली हाईवे का उद्धघाटन करने नॉएडा पहुंचे हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी

आज नॉएडा में हमारे माननिंया प्रधानमंत्री जी ने मेरठ-दिल्ली-डासना हाईवे का शिलान्यास किया इस हाईवे का एनसीआर के लोगो को बेसब्री से इंतज़ार था । मोदी जी ने विश्वास दिलाया के इस एक्सप्रेस बनने के बाद उत्तरप्रदेश की विकास यात्रा को कोई नही रोक पायेगा। ये हाईवे आने वाले समय में एनसीआर के कई क्षेत्रो के लोगो को फैयदा पहुचायेगा। नॉएडा और आस पास के इलाके में लगने वाले भारी जाम से मुक्ति दिलाएगा। इस फैसले का सभी ने स्वागत किया है और हमारे प्रधानमंत्री जी को और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को हृदय से धन्यवाद किया है।

इस मौके  पर लोगो को सम्भोदित करते हुए मोदी जी ने मेरठ में 1857 में उठी क्रांति की आवाज़ के बारे में भी लोगो को बताया और साथ में ये भी कहा इस हाईवे के निर्माण से प्रदुषण से भी काफी निजात मिलेगा। मेरठ की धरती पर हुई क्रांति का जिक्र करके मोदी जी ने मेरठ वालो को बता दिया के वो मेरठ को अभी भूले नही है और मेरठ के विकास के लिए जो चीज़ अमल में लाई जा सकती है वो जरूर लाई जाएगी।

इस अवसर पर मोदी जी के साथ साथ राम नायक जी(गवर्नर उत्तरप्रदेश ), केंद्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी जी, केंद्रीय स्वस्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी, राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा जी, हमारे मेरठ के प्रिय सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी, दिल्ली से सांसद महेश गिरी जी आदि मौजूद रहे। इस सम्हारो के लिए मेरठ भाजपा ने अपनी पूरी तयारी की हुई थी जिसके फल स्वरुप लोगो के लिए बस की सुविधा लाने और लेजाने के लिए भी की गयी थी।

मेरठ के मेयर हरिकांत अहलूवालिया जी, भाजपा मेरठ महानगर अध्यक्ष ऋतुराज जैन जी, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल जी, अजय गुप्ता जी , सुनील अग्रवाल जी, मुकेश सिंघल जी, विवेक बाजपाई जी, करुणेश गर्ग जी आदि मौजूद रहे।


ऐसा दिखेगा मेरठ-दिल्ली हाईवे जिसके बनने के बाद मेरठ से दिल्ली की दूरी कुछ मिंटो में तै कर ली जाएगी। जिस दूरी को तै करने में घंटो का समय लग जाता है वही दूरी अब कम समय में तै कर ली जाएगी। मेरठ से व्यापर के लिए नए रस्ते खुल जायेंगे और मेरठ से काम करने के लिए आये छात्र भी अपने घर से एनसीआर आ जा सकेंगे।





मोदी जी को सुनने के लिए १ २ हज़ार लोग नही बल्कि सैकड़ो लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। जहा भी नज़र जा रही थी वहा लोगो का समंदर ही नज़र आ रहा था। इस रेल्ली को देखने के लिए दिल्ली, नॉएडा, गाज़ियाबाद, मोदीनगर, बाघपत, मेरठ से लोग पहुंचे और इस भीड़ को देख कर मोदी जी के करिश्मे का पता चलता है जहा वो जाते है वो जगह मोदीमय हो जाती है उम्मीद है ये विकास की गाडी इसी तरह आगे बढ़ती रहेगी।





मेरठ से अपनी व्यवस्था करके नॉएडा पहुँचते लोग


Wednesday, 30 December 2015

Noida is ready to welcome honorable Prime Minister Narendra Modi on 31st December

31 दिसंबर 2015 , नॉएडा के लिए कभी ना भूलने वाला पल बनने जा रहा है क्युकी इसी तारिक को हम सब के प्रिय प्रधानमंत्री जी मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने वहा पहुंच रहे है। ये पल नॉएडा को मेरठ के सांसद माननिंया राजेन्द्र अग्रवाल जी के अथक परिश्रम का फल है। जिन्होंने लोकसभा में भी इस मुद्दे पर कई बार अपनी आवाज़ बुलंद की इस एक्सप्रेसवे के बनते ही मेरठ-दिल्ली की दूरी सिर्फ ४५ मिनट में तै हो पायेगी।

जिस दूरी को तै करने में अब २ या ३ घंटे का समय लग जाता है उस समय में भारी गिरावट आएगी मेरठ से नौकरी के लिए आये लोगो की माने तो ये बहोत अच्छा कदम है जिसके बाद मेरठ वासियो को काम से घर की दूरी जड़ा समय लगाकर तै नही करनी पड़ेगी। इस एक्सप्रेसवे में ७५०० करोड़ की  लागत की खबर है जिसमे इस हाईवे को १४ लेन किया जायेगा। लोगो को अक्सर यह घंटो के जाम को झेलना पड़ता था जिसे लोग अपने घर पहुचने में काफी लेट हो जाया करते थे और इसके चलते उन्हें नॉएडा के आस पास ही कमरा लेकर रहना पड़ता था इस कदम के बाद उम्मीद है के इस जाम से मुक्ति मिलेगी और लोग अपने घर से ही काम पर आ पाएंगे। 

कल सेक्टर 62 नॉएडा में इस NH 24 हाईवे के चौड़ीकरण का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री जी पहोच रहे है। इस हाईवे के पूरे होने के बाद मेरठ , हापुड़ , गाजियबाद, डासना के लोगो को बहोत आराम मिलेग। जो दूरी तै करने में अब उन्हें घंटो लग जाते थे अब वही दूरी कुछ मिन्टो में पूरी हो जाएगी। इस कदम को सभी ने बहोत सरहाया है और इस महत्त्वपूर्ण फैसले के लिए मैं दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी , केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी , मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी , नॉएडा से सांसद डॉ महेश शर्मा जी , बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह जी को हृदय से धन्यवाद करना चाहूंगा। सरकार अपने किये हुए वादे पे पूरी तरह काम कर रही है जिससे भारत की विकास यात्रा में पहले से दुगनी तेज़ी देखि गयी है अगर मोदी जी के नेतृत्व में ये तरकी ऐसे ही चलती रही तो वो दिन दूर नही जहा भारत दुनिया के ताकतवर देशो के साथ कंधे से कन्धा मिला कर खड़ा होगा और नौकरियों के लिए तरसने वाला भारत नौकरियां अपने यह देगा। 

भारत सही हाथो में है इसका विकास निश्चित है। 

Tuesday, 29 December 2015

प्रधानमंत्री जी का नेशनल कांफ्रेंस के अंतर्गत दलित व्यवसाइयों को सम्बोधन

मंत्रिपरिषद के मेरे साथी…और सभी महानुभाव,
आप सब ने मुझे खड़े हो करके सम्‍मानित किया। लेकिन मैं मानता हूं इस सम्‍मान का अगर कोई एक व्‍यक्ति अधिकारी है तो वो सिर्फ और सिर्फ डाक्‍टर बाबा साहेब अम्‍बेडकर हैं और इसलिए आपने जो सम्‍मान दिया है वो सम्‍मान के जो हकदार हैं, उन बाबा साहेब के श्री चरणों में मैं समर्पित करता हूं।
अभी कुछ दिन पहले मैंने मन की बात में एक विषय का जिक्र किया था। मैंने कहा था कि बाबा साहेब अम्‍बेडकर ने हमें संविधान दिया। लेकिन आजादी के 60 साल में हम ज्‍यादातर अधिकारों की चर्चा करते रहे हैं। देश में जहां भी जहां देखो अधिकार की चर्चा होती है। क्‍यों न इस 26 जनवरी को हम कर्तव्‍य की चर्चा करें, ऐसी एक बात मैंने मन की बात में रखी थी। लेकिन आज मुझे स्‍वीकार करना चाहिए, सर झुकाकर स्‍वीकार करना चाहिए कि यह सभागृह और यहां उपस्थित लोग वे हैं जो सिर्फ कर्तव्‍य की चर्चा नहीं, कर्तव्‍य करके दिखाया है। अधिकार की चर्चा कर सकते थे, लेकिन उससे ऊपर उठ करके उन्‍होंने कर्तव्‍य के रास्‍ते को चुना है और आज आत्‍मसम्‍मान के साथ आत्‍मनिर्भर कर बैठ करके यहां आज उपस्थित हुए हैं। इस अवसर का सबसे ज्‍यादा किसी को आनंद हुआ होगा तो बाबा साहेब अम्‍बेडकर की आत्‍मा को।
ये सभागृह politicians से खचाखच अगर भरा होता सभी Scheduled caste Scheduled tribe से अगर भरा होता, मेरे जैसा पिछड़ा भी उसमें होता, तो भी शायद बाबा साहेब उतने प्रसन्‍न नहीं होते, जितने आज प्रसन्‍न होंगे। क्‍योंकि बाबा साहेब ने हमें क्‍या सिखाया? बाबा साहेब ने जो सिखाया इसी का रास्‍ता आपने चुना है। इस सभागृह में वो लोग हैं, जो हर, हर वर्ष सरकार की तिजोरी में सैंकड़ों, करोड़ों रुपयों का टैक्‍स देते हैं। ये वो लोग हैं जो सरकार की तिजोरी भरते हैं और ये वो लोग हैं, जो लाखों-लाखों नौजवानों को रोजगार देते हैं। ये वो लोग हैं जो सरकार की तिजोरी भी भरते हैं और गरीबों का पेट भी भरते हैं।
मैं मानता हूं मुझे यहां आपके बीच आ करके आपके दर्शन करने का जो सौभाग्‍य मिला है, मैं मिलिंद का और उसके सभी साथियों का ह्रदय से अभिनंदन करता हूं। मुझे बताया कि ये जो delegates आए हैं वो अपनी जेब से 1500 रुपया delegation fees दे करके आए हैं। और ये delegates खुद के खर्चे से यहां होटलों में ठहरे हैं। हम जानते हैं देश का जमाना कैसा है, आने के लिए वो पूछता है क्‍या दोगे? और यही तो चीज है कि जिसके कारण पुरानी सोच को बदलने के लिए हमें मजबूर होना पड़ेगा क्‍योंकि आपने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो नए सिरे से सोचने के लिए कारण बनने वाला है।
इस यात्रा को 10 वर्ष हुए हैं और ये सुखद संयोग है कि बाबा साहेब अम्‍बेडकर की 125वीं जयंती हम मना रहे हैं। बाबा साहेब को संविधान निर्माता के रूप में तो बहुत हम जानते हैं, लेकिन अर्थशास्‍त्री के रूप में उतना ज्‍यादा परिचय नहीं हुआ है। बाबा साहेब के भीतर अगर झांकें तो भारत की आर्थिक समस्‍याओं के समाधान के सारे रास्‍ते वहां से निकल आते हैं।
कभी-कभी मैं सोचता हूं जिस रिजर्व बैंक की कल्‍पना बाबा साहेब ने की है और जिस के कारण रिजर्व बैंक की रचना हुई है, लेकिन दुख तब होता है कि बैंक में किसी दलित को loan चाहिए तो लोहे के चने चबाने पड़ते हैं। ये स्थिति पलटनी है। इस देश का इतना बड़ा वर्ग और ये कसौटियों से निखरा हुआ वर्ग है। समाज का एक वर्ग है जिसे ठंडी क्‍या होती है, गर्मी क्‍या होती है, खुले पैर चलने से कंकड़ कैसे दबता है इसका पता तक नहीं है। वो तो बनी-बनाई अवस्‍था में चल पड़ा है। लेकिन ये वो लोग हैं जिसने जिंदगी के हर कष्‍ट झेले हैं, हर अपमान झेले हैं, मुसीबतों का सामना किया है और एक प्रकार से कसौटी से कसता, कसता, कसता अपनी जिंदगी को बनाता-बनाता उभर करके आया है, उसकी ताकत कितनी होगी उसका अंदाज मुझे भली-भांति है। लोहे का मूल्‍य होता है लेकिन स्‍टील का ज्‍यादा होता है क्‍योंकि वो प्रक्रिया से निकला हुआ है।
आप लोग आत्‍मनिर्भर हैं और आत्‍माभिमानी भी हैं। तीन हजार से ज्‍यादा दलित Entrepreneur इसकी सदस्‍यता है। लेकिन मैं मिलिंद को बता रहा था, मैं मिलिंद कहता हूं तो बुरा मत मानिए, मैं इसको विद्यार्थी काल से जानता हूं। तो समाज में तीन हजार से भी बहुत ज्‍यादा हो गए हैं। हम उन तक कैसे पहुंचे? उनको इस प्रवाह से कैसे जोड़ें?
बहन कल्‍पना के नेतृत्‍व में 300 Women Entrepreneur का एक यूनिट बना है। Women Entrepreneur भी, आप देखिए मैंने कर्नाटक की बेटी को अभी सम्‍मानित किया है। जो लोग Environment की चर्चा करते हैं, पेरिस में बहुत बड़े-बड़े समारोह होते हैं, रास्ते कर्नाटक में कोई एक दलित कन्‍या खोज करके देती है। ये जब तक हम उजागर नहीं करते हैं, हम लोगों को परिचित नहीं करते हैं, मैं अपने रति भाई से तो भारी परिचित हूं, मेरे भावनगर के हैं तो किस प्रकार से उन्‍होंने जीवन को आगे बढ़ाया है मैं भलीभांति जानता हूं। समाज में ये शक्ति पड़ी है।
कुछ लोगों को लगता होगा कि ये सिर्फ एक आर्थिक और व्‍यावसायिक जगत की चर्चा का विषय है मैं जरा उससे हट करके बात करना चाहता हूं। इसका एक सामाजिक स्‍तंभ है सारी घटना का। और मैं चाहूंगा कि देश का इस तरफ ध्‍यान जाए। मुझे बताया गया कि ये सभागृह छोटा पड़ गया तो दूसरे सभागृह में सब लोग बैठे हैं। करीब पौने चार सौ नौजवान वहां बैठे हैं, मैं उनको भी सलाम करता हूं।
कभी-कभार जब हम खबरें सुनते हैं, कि जीवन में घटित हो जाए, निराशा आ जाए, इंसान सोचता है जीना बेकार है। अब तो क्‍या करना कोई मेरे साथ नहीं है। आत्‍महत्‍या के रास्‍ते पर चल पड़ता है। अच्‍छे घर के नौजवान भी कभी-कभी उस रास्‍ते पर चल पड़ते हैं। मैं आज सभागृह में, जिनके भी मन में कभी आत्‍महत्‍या का विचार आता है, उनसे मैं आग्रह करता हूं कि आत्‍महत्‍या करने के विचार आने से पहले एक बार कल्‍पना सरोज को फोन कर दीजिए। एक बार कल्‍पना को फोन कर दीजिए। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कल्‍पना ने अपनी जिंदगी को कहां से कहां ले गई है। कितने संकटों से ले गई है। जीवन और मुत्‍यु में से तय करने का था, उसने जीवन को जीना तय कर लिया और आज हमारे सामने बैठी हैं। यानि निराशा के माहौल में भी जीने की आस जगाने की ताकत अगर कोई दे सकता है तो ये पूरा समाज दे सकता है। और इस शक्ति को पहचानना, उस शक्ति को पहचान करके राष्‍ट्र को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयास करना, आर्थिक पहलुओं से भी ज्‍यादा कभी-कभी सामाजिक पहलू बहुत ताकतवर होते हैं। जिन सामाजिक पहलुओं ने, सदियों तक हमें बर्बादी के रास्‍ते पर ले गया वो ही चीज आज Opportunity में convert करके समाज की सदियों पुराने संकटों से बाहर लाने का ताकत भी बन सकती है। और इसलिए ऐसी शक्तियों पर हमारी नजर जानी चाहिए।
अभी सरकार ने एक first time जो first generation entrepreneur हैं उनके लिए venture capital fund की रचना की है। ये मूलत: Scheduled caste , Schedule tribe लोगों के लिए है। क्‍योंकि उसको तो विरासत में entrepreneurship कहां मिलेगी बेचारे को। उसको तो कभी विरासत में, उसके पिता, माता तो मजदूरी करके जिंदगी गुजारी है। बस generation entrepreneur मैं बैंकों को भी कहता हूं कि आप Brown field project को तो loan देने के लिए बड़े उत्‍सुक रहते हैं, मुझे green field को देना है। नई ताकत उससे उभरती है, नए लोग उससे आते हैं।
अभी सरकार की जो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है – पीएमवाई। उस योजना के तहत समाज के इस प्रकार के तबके के लोग पिछले सात-आठ महीने में इस योजना को आगे बढ़ाया। करीब-करीब 80 लाख लोगों को एक भी रुपए की गारंटी के बिना बैंकों से लोन दिया गया। करीब 50 हजार करोड़ से ज्‍यादा रुपया दिया गया और ये लेने वाले कौन है? अधिकतम उसमें दलित है, ओबीसी है, एसटी है और कुछ महिलाएं हैं और वे छोटे-छोटे काम करते हैं। लेकिन उनको लगता है कि मैं कुछ और बढ़ाऊ। बयाज लेकर के शराब को पैसे देता हूं उससे बाहर निकलू और मैं अपना काम खोलू। और ये वो लोग हैं, कोई एक को रोजगार देता है, कोई दो को रोजगार देता है, कोई तीन को रोजगार देता है। इस देश में ऐसे लोग करीब 14 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं, 14 करोड़ लोगों को। लेकिन वे बैंक के दायरे में थे ही नहीं, बैंक के हिसाब-किताब में ही नहीं थे। जो 300 लोगों को रोजगार देता है लेकिन बढ़ी हाई-फाई फैक्‍टरी बनाता है तो बैंक वाला उसके घर जाने को तैयार है। लेकिन एक गांव के दस लोग छोटा-छोटा काम करके 50 लोगों को रोजगार देते हैं उसकी तरफ नजर नहीं जाती। हमारी पूरी कोशिश यह है।
Inclusion, financial inclusion कभी-कभी हमारे देश में debate होता रहता है कि financial inclusion का जो मोह है वो देश की economy पर बोझ बन जाता है। मेरी अलग सोच है मैं मानता हूं कि पिरामिड की जो तह है वो जितनी मजबूत होगी उतना ही पिरामिड मजबूत होगा और इसलिए पिरामिड की सतह पर जो लोग है। सारी हमारी रचना है उसमें सतह पर जो लोग है, जो कोटि-कोटि जन है। उनकी अगर ताकत बढ़ती है, भारत की अर्थव्‍यवस्‍था के वो हिस्‍से बनते हैं और जैसे मिलिन्‍द ने कहा कि हम job seeker बनना नहीं चाहते, job creator बनना चाहते हैं। हम भारत की GDP में पार्टनरशिप करना चाहते हैं। हम भारत की विकास यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर के आगे बढ़ना चाहते हैं। ये जो ताकत है, ये ताकत देश को आगे ले जाती है।
सरकार ने Skill development पर बल दिया है। भारत के पास 65 प्रतिशत जनसंख्‍या 35 से कम आयु की है। उनको हम किस प्रकार से अपने पैरों पर खड़े होने की ताकत दे। उनका वो हौसला बुलंद करे कि वो खुद तो बढ़े, दो और लोगों को भी आगे बढ़ाएं और जब यह स्‍थिति बनती है तो देश फिर आगे अपने आप बढ़ता है। उसको बढ़ाने के लिए कोई नए प्रयासों की जरूरत नहीं पड़ती है, वो अपने आप बढ़ पड़ता है। और इसलिए मैं इस दस साल की यात्रा से हमने जो पाया है, क्‍या हम संकल्‍प कर सकते हैं कि आने वाले दो सालों में हम इन दस साल को भी आगे निकलकर के उससे भी डबल कर दे और संभव है। संभव इसलिए है कि आज दिल्‍ली में एक ऐसी सरकार है वो आप की सरकार है। जिसके दिलों जान इसी चीजों से भरे हुए हैं।
मुझे किसी को समझाना नहीं पड़ता क्‍योंकि मैंने जिन्‍दगी जी है। अपमान क्‍या होता है मुझे मालूम है। हम तो जानते हैं पुराने जमाने से। अगर हम लोगों के यहां से कोई बारात भी निकले और घोड़े पर बैठा हो तो मौत भूल जाता था। अच्‍छे कपड़े पहन ले तो सामंती मानसिकता स्‍वीकार नहीं कर सकती है और वो आज भी है। तुम अच्‍छे कपड़े पहनते हो? ये आज भी है। ऐसी अवस्‍था में आत्‍मनिर्भर आत्म-सम्‍मान के साथ आगे बढ़ना ये इस सरकार की भी जिम्‍मेवारी है और आप सबका हौसला है वो मुझे नई ताकत देता है और इसलिए आप ये मानकर चलिए कि दिल्‍ली में एक आप का साथी बैठा है जो इस बात को आगे बढ़ाना चाहता है और मैं जिस अधिकार से ज्‍यादा कर्तव्‍य पर बल देता हूं क्‍योंकि ये मेरी पसंद का काम है क्‍योंकि बाबा साहेब अम्‍बेडकर ने हमें यही रास्‍ता सिखाया था।
बाबा साहेब अम्‍बेडकर कहते थे, वो कहते थे कि भई दलित के पास जमीन नहीं है वो कहां जाएगा। दलित के लिए तो रोजी-रोटी का अवसर औद्योगीकरण ही है। देश में अगर industrialization होगा तो दलित को रोजगार मिलेगा, दलित को काम मिलेगा। खेती तो है नहीं उसके पास, जाएगा कहां। और इस देश में औद्योगीकरण का सबसे बड़ा benefit होता है तो निचले तबके के लोग जो कि रोजगार पाते हैं उनकी जिन्‍दगी में बदलाव आता है। बाबा साहेब अम्‍बेडकर के उन सपनों को हमें पूरा करना है।
बाबा साहेब ने कहा शिक्षित बनो। हम कह रहे है ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।’ ये कौन बेटी है जो अभी पढ़ना बाकी है जी। क्‍या अमीरों की बेटियां पढ़ना बाकी है? हमारे ही तो परिवार के बेटियां हैं जिसकी पढ़ाई बाकी रह गई और इसलिए जो सपना बाबा साहेब ने देखा था उन सपनों को हम सबको मिलकर के पूरा करना है और ये पूरे हो सकते हैं। आज का ये दृश्‍य देखकर के देश की अर्थरचना पर जो article लिखते हैं न, उनको भी नए सिरे से सोचकर के लिखना पड़ेगा। ये अगर, मैं कह तो नहीं सकता हूं कि लिखेंगे, लेकिन लिखना तो पड़ेगा। ये बदलाव है। इस देश में एक तबका जिसको कभी मान-सम्‍मान तक मिलता नहीं था वो आज कहता है कि मैं ऐसा आगे बढूं ताकि मैं किसी को सम्‍मान से जीने का अवसर दूं, मैं उसको रोजगार दूं। ये सोच जो है न वही शक्‍ति है और उस शक्‍ति के भरोसे आप आगे बढ़ रहे हैं। मैं फिर एक बार आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और फिर एक बार विश्‍वास दिलाता हूं। आइए हम कंधे से कंधा मिलाकर के चले, कदम से कदम मिलाकर के चले और मुझे ये भी खुशी है, अभी हमारे मिलिन्‍द जी ने वर्णन किया कि लंदन में बाबा साहेब अम्‍बेडकर का जो मकान था वहां स्‍मारक बनाया। लेकिन उसका credit पहले किसी को जाता है तो कल्‍पना को जाता है क्‍योंकि सबसे पहले आवाज उठाई थी कल्‍पना ने। उसने आवाज उठाई कि भई जागो ये मकान बिक रहा है और हम जागते थे हमारे कान पर आवाज आई और आज वो मकान प्रेरणा का एक केन्‍द्र बन जाएगा। देश की ये युवा पीढ़ी जब भी लंदन जाएगी वो देखेगी कहां, इस जगह पर बाबा साहेब अम्‍बेडकर ने शिक्षा ग्रहण की और हिन्‍दुस्‍तान को एक नया जीवन देने का प्रयास किया। लेकिन फिर एक बार मैं कहता हूं आपने जो कर्तव्‍य का रास्‍ता चुना है देश को भी आप इस रास्‍ते की प्रेरणा देते रहिए, हम सबको प्रेरणा देते रहिए।
फिर एक बार आपका बहुत-बहुत धन्‍यवाद।

Sunday, 27 December 2015

भाजपा मेरठ महानगर अध्यक्ष चुनाव

२०१७ के विधानसभा चुनाव में विरोधी दल को टकर देने के लिए भाजपा ने अपनी नयी टीम का चयन करना शुरू कर दिया है। इस चयन प्रक्रिया में मंडल से लेकर महानगर और फिर स्टेट लेवल के अध्यक्षों का चयन किया जायेगा फिर उसके बाद सर्वसमति से चुने गए अध्यक्ष अपनी टीम का चयन करेंगे। उत्तरप्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई जी ने सारे प्रकोष्ठों को और सारे अध्यक्षों को आगामी चुनावो के लिए कमर कसने की सलहा दी और कहा के २०१७ का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बहोत एहम है।

इसी प्रक्रिया में कल मेरठ की मुकंदी लाल धर्मशाला में बीजेपी महानगर अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया हुई जिसमे सुबह १० बजे से प्रतियाशियो को अपना नामांकन चुनाव अधिकारी को सौपना था ये प्रक्रिया १ बजे तक चली जिसमे ४ बड़े नामो ने महानगर अध्यक्ष के लिए चुनाव अधिकारी को परचा सोपा। परचा सोपने वालो में महानगर अध्यक्ष के पद पर कार्यवृत सुरेश ऋतुराज जैन जी ने फिर अपना नामांकन दिया उसके बाद ३ और प्रतियाशियो ने अपना परचा सोपा जिसमे युवा वर्ग में कमलदत्त शर्मा जी ने परचा भरा। २ और नामो में पार्टी से लम्बे समय से जुड़े दिग्गज सतीश गर्ग जी और करुणेश गर्ग जी ने भी अपना नामांकन चुनाव अधिकारी को सोपा। इस प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद चुनाव अधिकारी ने सभी प्रतियाशियो की जांच करी और फिर एक एक करके सभी प्रतियाशियो से बात की। ये चुनाव प्रक्रिया में दिगजो को रात भर जागना पड़ा और आखिर में प्रदेश कार्यसमिति को ३ नाम दिए गए जिसमे युवा वर्ग से कमलदत्त शर्मा जी का नामांकन प्रस्तावक ना होने के कारण रद्द करने की खबर आई और प्रदेश इक्काइ के पास ३ नामो को भेज दिया गया । 

लोगो की माने तो सतीश गर्ग जी को महानगर अध्यक्ष का मजबूत दावेदार माना जा रहा है जो वाजपई जी के करीबी भी माने जाते है। इस इलेक्शन प्रक्रिया के दौरान मुकन्दी लाल धर्मशाला में बहोत से दिगज और नए वर्ग के कार्यकर्ता शामिल रहे जिनमे मेरठ दक्षिण से विधायक रविन्द्र भड़ाना जी, पूर्व महानगर अध्यक्ष कृष्णा गोपाल जी, अजय गुप्ता जी, विवेक वाजपई जी, सुनील अग्रवाल जी, गिरीश मोहन गुप्ता जी , राजू वर्मा जी , हरिकिशन गुप्ता जी,कुलदीप गुप्ता, भाजपा आईटी सेल से  शशांक अग्रवाल, आशीष मित्तल आदि मौजूद रहे।
चुनाव के नतीजे ५ जनवरी तक घोषित कर दिए जायेंगे। अब इन नामो पे प्रदेश कार्य समिति जल्द से जल्द मोहर लगाकर चुनाव का परिणाम घोषित करेगी। 

ये भाजपा के अंदरूनी चुनाव है जो शांति और सद्भावना से पूर्ण हुए है परिणाम आने के बाद सभी प्रत्याशी फिर एक जुट होकर संगठन के लिए २०१७ की तैयारियों में भागीदारी देंगे। 

Saturday, 26 December 2015

Sangeet Somn got life threat from ISIS yesterday

BJP running MLA from sardhana meerut get the life threat from ISIS yesterday source said. When he was at his home than a call is recieved by his PA the caller is speaking in English and is willing to talk to sangeet som. When PA handover the mobile to sangeet som the caller start abusing and give life threat. He said boys has been send and will reach soon to kill you. You can go to your prime minister for your security but will not get any benfit out of that they will surely kill you and than cut the phone. When MLA sangeet som reach the near by police station to make police aware of the phone call and track the number than he come to know that call has been done from the region of "South Africa". Meerut police has taken this call serious and has tightened the security circle of Sangeet Som.

According to Som, he received a call on a private number at around 9:30 am from an unidentified man who claimed that the MLA will be killed soon, following which he has filed a police complaint.

Sangeet Som said that he had received such threats in the past and has also been attacked once, but he is not afraid of such incidents.

Earlier in August, Som had been accorded Z category security by the Centre based on intelligence inputs that the BJP MLA from Sardhana could be targeted by extremist elements.

Sangeet Som also known as "Hindu Samrat" who is always ready to work for every individual that is suffering from communal voilance. He has open his protest against running government of Akhilesh Yadav and has protested on various issues time to time. We are beliving that he is going to play a big role in UP2017 state election. His image in the party is rising day by day due to his brave and solid nature to tackle the situation.

His presence in UP can change the future of BJP because this year UP will have tuff election contendors before that there is always fight between two parties SP and BSP but now BJP is emerging as the solid compatitors in UP 2017 election.

Wednesday, 23 December 2015

Ram Janm bhoomi land of worship not the land of dispute

Ayodhya, land which is known as kingdom of Raja "Dashrath" which is mentioned in many hindu epics. Moreover history also confirm this reality that there is kingdom Ayodhya which is ruled by Raja dashrath who has 3 queens-consorts namely "Kaushalya,"Sumitra" and "Kaikeyi" from whom he has 4 boy child namely "Raam","Laxman","Bharat","Shatrughan". Among four raam is the elder son who is also known as image of lord Vishnu on earth. Hindu has great respect and religious belief for Raam as lord takes birth on earth. After dashrath Ram has taken the control of the Kingdom.

If the epic and history talked about the same and also talked about the Ayodhya kingdom so why such disturbance is taking place for the particular location. Why we are calling that land as "Land of Dispute", If every facts and history have the proof for the existence so why court is taking so much time to declare the land in favour of one community.

We all know very well that India is ruled by Mughals in 15th century where they have acquired most of the area in north, but kingdom ayodhya is well known from period before Christ (B.C) i.e 536 B.C. Every one know the truth that mughal king Babar is very cruel and is hampering all the ancient hindu monument while his rule. So if history and epics talked about the Ram mandir so why constitution is favouring the cruel king Babar. This issue has become communal now and we know handling communal issues will have total involvement of politics and it could also harm the silence maintained in Ayodhya but every community has to think about the religious belief of other. If land has been divided than accept the decision and start making your monuments what's the matter of violence?

Why lord Ram is struggling to be placed in his own kingdom. There is no myth and stories this is reality but have to give Agni Pariksha before justifying it. As Sita wife of Ram who has also given Agni Pariksha to prove her clean and right. Same truth is struggling on earth and will be justified only after testing it to go from fire. I personally think this issue should be resolve by mutual understanding because Ram is face of lord and we all are child of that god so there should not be much issue on one's own property. So i will request both the committee to sit on same ground and talk with mutual understanding without hampering each other.

Worship is the path of peace and happiness so don't make place dirty by violence 

Author: Aashish Mittal
BJP IT CELL


Tuesday, 22 December 2015

Juvenile Justice Bill passed yesterday in Rajya Sabha

Yesterday, One of the important bill (Juvenile Justice Bill) that is hanging has passed in Rajya Sabha but this bill is not able to give justice to Nirbhaya. So the happiness of having amendment in law of age for adult has not left much impact. Nirbhaya 3 years back brutally tourchered and raped by 6 monsters among those 6 one of the monster is below 18 so he is considered as juvenile which has made supreme court and every constitution entity handcuffed.

Nirbhaya, the name which is given when every Indian has raised his/her voice on the unbearable act done on delhi roads. India is united on this brutal incident and so many march has been done for demanding Justice for Nirbhaya. If there is some law or power in hand of supreme court to amend law for serious issues than today that one Juvenile monster should not be freed but now due to weak law and system that monster is out of jail and is helped by the government for establishing his own business. Delhi Chief Minister "Arvind Kejriwal" has given the cash money of 10 thousand along with one Tailor machine and shop to re-establish his life and start new journey. But if that monster can attempt such serious action in age less than 18 so what is guarantee that he will not do any crime after coming to age of 25 or plus.

This bill can't helped Nirbhaya but the girl has saved life of many other girls that could face same situation. Nirbhaya parents are happy that this bill get amended and the age of juvenile has reduced to 16. But the question again arises that why the age of 16-18 that are called children's are able to do such serious crimes, what there family doing are they not aware of the environment in which the child is growing if not then it is the high time parents have to think about this because there leniency can produce one criminal. Nirbhaya is no more but her pain is lived by each and every Indian. In my opinion any person adult or child should be seriously handled if he/she has done some serious crime.

After the new amendments we can hope that the crime rate among juveniles should decrease and parents need to be more serious of the environment in which there child is growing.
"Justice Today can save life in Future.."

Thursday, 17 December 2015

How GST Will Change the Face of Indian Economy

The GST roll out will prove to be a revolutionary step and has potential to transform the "fiscal architecture" of the government
Indian truck drivers clock an average of 280 km per day, World average is 400 km per day and USA average is 700 km  The under performance of Indian truckers has less to do with bad roads and less fancy trucks and more about prevailing archaic laws.Truck drivers in India spend 60 per cent of their time off roads negotiating check posts and toll plazas 650-odd check posts and 11 categories of taxes on the road transport sector in India.Slow movement of trucks  leads to productivity loss. If the distance covered goes up by 20% per day, Indian truck productivity would improve by 12%.Higher productivity would cut the need for buffer stocks; reduce the loss of perishable goods, cut down the need for many warehouses, etc.Analysts say the implementation of the goods and services tax (GST) could provide the kind of productivity boost illustrated above. 
The benefits of GST:Unified market: The GST will cut down the large number of taxes imposed by the central government (eg. central VAT or excise duty, services tax, central sales tax on inter-state sales, etc.) and states (VAT on sales, entertainment tax, luxury tax and octroi and entry taxes levied by municipalities). This will lead to the creation of a unified market, which would facilitate seamless movement of goods across states and reduce the transaction cost of businesses.
Article by Paritosh Vyas, Bhartiya Janta Party
#PoliticsofDevelopment #GST #PleaseParliamentRun

Tuesday, 1 December 2015

Man of Action Narendra Modi

Today twitter trending hashtag #ManOfActionModi is trending on high pace. We have heard about Man of steel, superman in various frictions but this is not friction it is reality there is one man known as Man Of Action he is none other than narendra modi.

His governance skill and enthusiasm towards his work and duties has stunned India yesterday he attended the summit in Paris on Climatic changes and today he is back to his work and attended session in parliament we have not seen any Indian prime minister to work with zeal and affection. He is the man who is always busy in learning new technologies that can be implemented in India. He has changed the environment in India the hope that has been destroyed in congress government is back on track now and we are very much confident of having India's future in responsible hands.

In his dictionary there is no world like tiredness, from the very first day he has shown his caliber to handle the country and handled in such a way that India is leading the charts in many areas. GDP,FDI has a huge growth after his leadership. Corruption,Crime,Black money these issue have been degraded in the stats of his governance. Employment, Empowerment, Earning,Entrepreneurs, Technology,Talent these are some words that have been focused in his governance period.

If Indians support his journey and work than i am sure India is going to be the superpower in upcoming year and will be serve as the stronger country. Many powerful nations has admitted that if this growth continues in India than India will be one of the highest earning country in the world. World has eyes on the business in India.

#ManOfActionModi