Tuesday 19 January 2016

एसिड अटैक से बरबाद होती मासूम जिन्दगिया चाहती है इंसाफ

आज मैं बहुत संगीन मसले पे ये ब्लॉग लिख रहा हु मुझे पता है के कोई भी सरकार इसकी जानकारी से अनभिज्ञ नही है मगर फिर भी किसी के दुआरा कोई ठोस कदम अभी तक नही उठाया गया वो मुद्दा है जलन,ईर्षा और पागलपन में एक भगवान की बनाई सुन्दर आकृति को नुक्सान पहुचाने का ये कुछ ही सालो में बड़ा अपराध है जो रुकने का नाम नही ले रहा। ये गहन मुद्दा एसिड अटैक का है जहा सिरफिरे लोग दुसरे के ऊपर एसिड फेक कर उसकी जिंदगी तभा कर देते है और ये एसिड उसकी त्वचा पे गिरते ही उसकी खाल को बुरी तरह जला देता है और मज़े की बात ये है के ये खतरनाक एसिड खुले आम दुकानो पे बेका जा रहा है जिसपे ना तो कोई सरकार विचार कर रही है ना इंसान खुद। 2014 तक का अगर आकड़ा देखा जाये तो लगभग 300 से ज्यादा जिंदगिया अभी तक इस एसिड से बरबाद हो चुकी है । 
Source: Ministry of Home Affairs Get the data

इस हत्यार को लोगो ने पारिवारिक लड़ाइयो में, ईर्षा में , प्यार के पागलपन में और बहुत जगह इस्तेमाल कर रहे है। इस अटैक के बाद सबसे ज्यादा जिंदगिया महिलाओ की ख़राब हुई है और ये भी देखा गया है कुछ सिरफिरे इसका इस्तेमाल प्यार में हारने के बाद करते है और उस लड़की की जिंदगी को पूरी तरह बरबाद करने से परहेज नही करते ऐसे सनकी और सिरफिरों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिसमे उनको भी लड़की के दुआरा सहन किये हुए दर्द का अनुभव हो। इसमें उम्र कैद का भी प्रावधान लाना चाहिए, और सरकार को इस मुद्दे पे कड़े कानून का बिल सदन में पेश करना चाहिए। इसमें कई ऐसी लडकिया भी है जिन्होंने इस हादसे के बाद भी अपने हौसले को नही खोया और अपने हुनर और मेहनत से अपनी जिंदगी की गाडी को आगे बढ़ाया है और इस एसिड अटैक के विरोध में कई संगठन बने है जो इस अटैक में बरबाद हुई जिंदगी को सवारने का दाइत्व उठाया है और उनको जीने के लिए होसला दिया है। उनको नयी नयी तकनीकी सीखा कर उन्हें हुनरमंद बनाया जा रहा है और संगठनो ने उनकी जिंदगी को सवारने के लिए हर पुरजोर कोशिश की जा रही है मगर मैं सरकार से अनुरोध करता हु के इसमें कड़े से कड़े कानून का प्रावधान अमल में लाया जाये। जिंदगी अनमोल होती है उसे एसिड से बरबाद ना करे। एसिड को दुकानो पे सेल होने से रोकना चाहिए और इसके लिए एक ऐसी स्कीम बननी चाहिए जिससे एसिड खुले आम बिकने से रोका जा सके लोग एसिड सफाई के लिए इस्तेमाल में लाते है उसके और भी बहुत अल्टरनेटिव है जिन्हे इस्तेमाल में लिया जा सकता है सरकार को ऐसे प्रोडक्ट अमल में लाने चाहिए जिसे किसी जिंदगी को बरबाद न कर सके कोई और एसिड को पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिए और सिर्फ उन्ही को देना चाहिए जिनके पास इसका लिसेन्स हो आम आदमी के लिए इसका प्रयोग बिलकुल बंद होना चाहिए। 


No comments:

Post a Comment