Showing posts with label बसपा. Show all posts
Showing posts with label बसपा. Show all posts

Wednesday, 6 January 2016

सपा सरकार की घिनोनी कहानी उनके मेरठ से पूर्व छात्रसंघ नेता की जुबानी


मेरठ में जिला पंचायत  खुलकर आई सपा की संगठन की पोल मेरठ में सपा संगठन की  चलने नही देते है अतुल प्रधान बात  दिखाते है अखिलेश यादव का रॉब। सपा से मेरठ के सबसे पुराने नेता और राज्य मंत्री शाहिद मंजूर की अखिलेश और नेताजी से पिटवाई डाट इस बात को कहकर दिखाते है अपना रोप। सूत्रों की माने  तो इसी वजह से मुस्लिम वोट बैंक बसपा की झोली में जाता दिख रहा है। पैसे देकर जिला पंचायत के चुनाव में वोट खरीदने की बात भी कबूली। अगर सपा सरकार की ये असलियत है तो क्या 2017 में आप सपा को उत्तरप्रदेश के लिए चुनना चाहेंगे।